हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका इस ब्लॉग में| इस पोस्ट में हम महत्वपूर्ण मापक यंत्रो ( Measuring Instruments In Hindi ) के बारे में जानेंगे की कौनसा यंत्र किस प्रकार के कार्य में उपयोग होता है|
उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आएगी| आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें ताकि ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां आपको मिलती रहे| अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर लिखें|
Table of Contents
महत्वपूर्ण मापक यंत्र – Measuring Instrument
सभी मापने वाले यंत्र और उनका प्रयोग ( All Type Of Measuring Instrument And Their Work )
1) अल्टीमीटर
इसका उपयोग उंचाई सूचित करने हेतु किया जाता है|
2) अमीटर
इस मीटर का उपयोग विद्युत् धारा मापने के लिए किया जाता है|
3) अनेमोमीटर
इस यंत्र के द्वारा वायुवेग का मापन किया जाता है|
4) ऑडियोफोन
इस यंत्र का प्रयोग श्रवणशक्ति सुधारने के लिए किया जाता है|
5) बाइनाक्युलर
इस उपकरण का प्रयोग दूरस्थ वस्तुओं को देखने के लिए किया जाता है|
6) बैरोग्राफ
यह यंत्र वायुमंडलीय दाब को मापने के काम आता है|
7) क्रेस्कोग्राफ
पौधों की वृद्धि का अभिलेखन करने के लिए इस यंत्र का उपयोग किया जाता है|
8) क्रोनोमीटर
इस यंत्र का उपयोग जहाज में सही समय जानने हेतु घडी के स्थान पर किया जाता है|
9) कार्डियोग्राफ
इस यंत्र के द्वारा ह्रदयगति का मापन किया जाता है|
10) कार्डियोग्राम
कार्डियोग्राम नामक यंत्र कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी है|
इसे भी पढ़ें : ओम के नियम की परिभाषा, वोल्टेज का फार्मूला, करंट का फार्मूला, प्रतिरोध का फार्मूला, वोल्टेज क्या है, प्रतिरोध क्या है
11) कैपिलर्स
इस यंत्र का उपयोग दुरी मापने के लिए किया जाता है|
12) डीपसर्किल
नतिकोण का मापन इस यंत्र द्वारा किया जाता है|
13) डायनमो
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलने के लिए डायनमो नामक यंत्र का उपयोग किया जाता है|
14) इपिडियास्कोप
फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण करने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है|
15) फैदोमीटर
समुद्र की गहराई मापने के लिए इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है|
All Measuring Instrument In Hindi

16) गल्वनोमीटर
अति अल्प विद्युत् धारा का मापन करने इस यंत्र का प्रयोग किया है|
17) गाड्गरमुलर
परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है|
18) मैनोमीटर
मैनोमीटर नामक यंत्र गैस का घनत्व नापने के काम आता है|
19) माइक्रोटोम्म
इस यंत्र का कार्य किसी वस्तु के अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करना है।
20) ओडोमीटर
यह यंत्र कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप
इस यंत्र के सहयोग से जल के अंदर से बाहरी वस्तुएं देखी जाती हैं।
22) फोटोमीटर
इस यंत्र से प्रकाश दीप्ति का मापन किया जाता है|
23) पाइरोमीटर
अत्यंत उच्च ताप का मापन करने के लिए इस यंत्र का उपयोग किया जाता है|
24) रेडियोमीटर
विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन करने के लिए इस यंत्र का उपयोग किया जाता है|
25) सीज्मोमीटर
भूकंप की तीव्रता का मापन करने के लिए यह यंत्र काम आता है|
इसे भी पढ़ें : Water Chemical Formula In Hindi, जल का इतिहास
26) सेक्सटेंट
इस यंत्र का प्रयोग ग्रहों की उंचाई जानने हेतु किया जाता है|
27) ट्रांसफॉर्मर
इस यंत्र का प्रयोग प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु किया जाता है|
28) टेलीप्रिंटर
टेलीप्रिंटर नामक यंत्र का प्रयोग टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने के लिए किया जाता है|
29) टैक्सीमीटर
इस यंत्र का उपयोग टैक्सीयों में किराया दर्शाने के लिए किया जाता है|
30) टैकोमीटर
इस यंत्र का प्रयोग मोटरबोट व् वायुयान का वेग मापने के लिए किया जाता है|
Mapak Yantra ( Measuring Instrument List )
31) टेलीस्कोप
यह यंत्र दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायता करता है|
32) जाइरोस्कोप
इस यंत्र का उपयोग वस्तु की गतिकी का अध्ययन करने में किया जाता है|
33) ग्रेवीमीटर
इस यंत्र का उपयोग जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाने के लिए किया जाता है|
34) ग्रामोफोन
इस यंत्र का प्रयोग रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने में किया जाता है|
35) कायमोग्राफ
रक्तदाब और धडकन का अध्ययन करने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया है|
36) कायनेस्कोप
टेलीविजन स्क्रीन के रूप में इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है|
37) कैलिपर्स
छोटी दूरियां मापने के लिए इस यंत्र का प्रयोग होता है|
38) कैलोरीमीटर
ऊष्मामापन का कार्य इस यंत्र द्वारा किया जाता है|
39) कार्ब्युरेटर
इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
40) कम्पास
यह यंत्र दिशा के ज्ञान हेतु प्रयुक्त किया जाता है|
इसे भी पढ़ें : Top Science Gk Question In Hindi विज्ञान प्रश्नोत्तर
41) कम्प्यूटेटर
इस यंत्र के द्वारा विद्युत्धारा की दिशा ज्ञात की जाती है|
43) एपिडोस्कोप
सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है|
44) एस्केलेटर
चलती हुई यांत्रिक सीढियां
45) एक्सियरोमीटर
वायुयान का वेग मापने में प्रयुक्त होने वाला यंत्र|
Measuring Instrument List In Hindi
46) एक्टियोमीटर
इस यंत्र का उपयोग सूर्य किरणों की तीव्रता मापने के लिए किया जाता है|
47) एयरोमीटर
गैसों का भार व् घनत्व मापने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है|
48) एक्युमुलेटर
विद्युत् उर्जा संग्राहक यंत्र|
49) ओसिलोग्राफ
विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु इस यंत्र का उपयोग किया जाता है|
50) स्टेथोस्कोप
ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है|
51) स्फिग्नोमैनोमीटर
धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
52) जीटा
शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन
53) डेनियल सेल
परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु इस यंत्र का प्रयोग होता है|
54) डिक्टाफोन
बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र|
55) डायलिसिस
गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु इस यंत्र का प्रयोग होता है|
56) थर्मामीटर
ताप मापन हेतु
57) थर्मोस्टेट
ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
58) हिप्सोमीटर
समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु इस यंत्र का प्रयोग होता है |
59) हाइड्रोफोन
पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
60) स्पेक्ट्रोमीटर
प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
Measuring Instrument And Their Work In Hindi
61) हाइड्रोमीटर
द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
62) हाइग्रोमीटर
वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
63) स्टीरियोस्कोप
फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
64) वानडीग्राफ जनरेटर
उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना
65) वोल्टमीटर
विभवान्तर मापना या वोल्टेज मापने के लिए प्रयोग होता है|
66) लैक्टोमीटर
दूध की शुद्धता मापना
67) रिफ़्रैक्टोमीटर
माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।
68) रेन गेज
वर्षा की मात्रा का मापन
69) रेडिएटर
वाहनों के इंजन को ठंडा रखना
70) रेफ्रिजरेटर
विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
71) राडार
वायुयान की स्थिति ज्ञात करने में प्रयोग होने वाला यंत्र|
72) माइक्रोमीटर
अति लघु दूरियां नापना
73) मेगाफोन
ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाने में प्रयोग होने वाला यंत्र|
74) बैटरी
विद्युत् उर्जा का संग्रहण
75) बैरोमीटर
वायुदाब का मापन करने वाला यंत्र|
All Type Of Measuring Instruments In Hindi
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ( Measuring Instrument List ) काफी पसंद आयी होगी| इस पोस्ट में हमने लगभग सभी मापक यंत्रों ( Measuring Instrument ) की सूचि दी है|
अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा कमेंट में जरूर लिखें| अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद|